As we all know, Mount Kailash has four faces in four directions. The first face of Mount Kailash is south, the second face is west, the third face is north and the fourth face is east. These four faces are visible to the pilgrims while circumambulating Mount Kailash. As we all know that Mount Kailash is the main abode of Lord Shiva, where Bholenath resides with his family.
The height of Mount Kailash is approximately 22500 feet above sea level. Mount Kailash is mainly worshipped and circumambulated by four religions, which include Hindu religion and Jainism, Buddhism and Bon Po religion and Mount Kailash is worshipped and circumambulated by many other different religions.
Complete information about the southern face of Mount Kailash
The southern face of Mount Kailash is first seen by the pilgrims during the Kailash Yatra from Mansarovar. This southern face of Mount Kailash is so huge and so mesmerizing that it attracts people at a glance. When the pilgrims circumambulate Mansarovar, which is about 80 kilometers, this southern face of Mount Kailash is visible to the pilgrims from Mansarovar. Along with this, during the Mansarovar circumambulation, people also get to see Rakshas Tal. The best view of the southern face of Mount Kailash is when we go from Mansarovar to Dharche City and get a very close view from Dharchen to Yamdwar. When you go on Kailash Mansarovar Yatra, you will see a line on the southern face of Mount Kailash. On the right hand side of this line, the picture of Lord Shiva can be seen and on the left hand side, the picture of Mother Parvati can be seen.
Complete information about the western face of Mount Kailash
The western face of Mount Kailash is visible during the Kailash’s parikrama (circumambulation) on foot. When the pilgrims start the first day’s foot parikrama of Kailash from Yamdwar and walk 3 to 4 kilometers, then the western face of Mount Kailash is visible and here the pilgrims sit for an hour or half an hour and worship Lord Shiva and here there is a system of tea and water for the pilgrims. And many times some travelers who do not bring horses, they get horses from here many times and all the travelers after seeing the western face of Kailash start the circumambulation of the northern face of Kailash Parvat.
Complete information about the northern face of Mount Kailash
The northern face of Kailash Parvat is so mesmerizing that people keep gazing at it for hours. The northern face of Kailash Parvat is first seen by the people from Dirapuk, which is the first stop of the journey. Almost all the guesthouses in Dirapuk are such that you can see the northern face of Kailash Parvat directly from there. Some tour companies set up their kitchen tents in Dirapuk, in which hot food is served to the people and people keep gazing at the northern face of Kailash Parvat while eating. This gives a pleasant experience. The northern face of Kailash Parvat is the golden one, this is called Golden Kailash. The दर्शन of this golden face is visible to the people in the morning when the first ray of sun falls on Mount Kailash, it becomes completely golden, this is what people call the golden face. The image of Lord Shiva is visible on this northern face of Kailash Parvat and it has been shown by many Hindi TV channels. In the Kailash Mansarovar Yatra, everyone must have heard about Charan Sparsh, the place below the northern face of Kailash Parvat is called Charan Sparsh. Many people also call touching the northern face of Kailash Parvat as Touch Kailash.
Complete information about the eastern face of Mount Kailash
The eastern face of Kailash Parvat is visible to the people during the Inner Kora (circumambulation) of Kailash Parvat. As soon as we leave Dirapuk for Dolma La Pass after seeing the northern face of Kailash Parvat on the second day’s journey, but we do not cross the Dolmala Pass completely. In the middle of Dolma La Pass, a way goes to Inner Kora, in which we first get to see Kuber Kund and then we get to see the eastern face. To see the eastern face of Kailash Parvat, one has to walk about 20 to 25 kilometers. Horses are not available on this route because horses cannot walk on this route. This route is quite narrow and hilly. Experienced Sherpa staff team is required in this route, who have knowledge of mountain climbing, that is why Inner Kora is considered to be the most difficult journey of Kailash Parvat. There are many other places in the Inner Kora Yatra like visiting the Saptrishi Cave, circumambulating the Nandi Parvat, but both these yatras start from Darchen City and end in Darchen City.
कैलाश पर्वत के चारो चेहरे के बारे में जानकारी
जैसा की हम सभी लोग जानते हैं कैलाश पर्वत के चार चेहरे चारो दिशाओं में होते है कैलाश पर्वत का पहला चेहरा दक्षिण होता है और दूसरा चेहरा पक्षिम होता है और तीसरा चेहरा उत्तर होता है और चौथा चेहरा पूर्व होता है. इन चारो चेहरो के दर्शन यात्रियों को कैलाश पर्वत की परिक्रमा करते समय होते हैं जैसा की हम सभी लोग जानते हैं की भगवन शिव का मुख्या घर कैलाश पर्वत है जिस पर भोलेनाथ अपने परिवार के साथ रहते हैं कैलाश पर्वत की ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 22500 फीट होती है कैलाश पर्वत की पूजा और परिक्रमा मुख्यता चार धर्मों द्वारा की जाती है जिसमें हिन्दू धर्म और जैन धर्म, बुद्ध धर्म और बोन पो धर्म है और कैलाश पर्वत की पूजा और परिक्रमा और भी कई अलग अलग धर्मो द्वारा की जाती है |
कैलाश पर्वत के दक्षिण चेहरे की सम्पूर्ण जानकारी
कैलाश पर्वत के दक्षिण मुख का दर्शन सबसे पहले यात्रिओ को कैलाश यात्रा के दौरान मानसरोवर से होता हैकैलाश पर्वत का यह दक्षिण मुख इतना विशाल और इतना मनमोहक होता है कि लोगों को एक नजर में ही अपने तरफ आकर्षित कर लेता है जब यात्री मानसरोवर की परिक्रमा करते हैं जो कि लगभग 80 किलोमीटर की होती है उसके दौरान ये कैलाश पर्वत का दक्षिण मुख यात्रिओ को मानसरोवर से दिखाई देता रहता है साथ ही साथ मानसरोवर परिक्रमा के दौरान लोगों को राक्षस ताल का भी दर्शन होता है कैलाश पर्वत के दक्षिण मुख का सबसे अच्छा दर्शन जब होता है जब हम मानसरोवर से धारचे सिटी की और जाते है और एक दम नजदीक का दर्शन धारचेन से यमद्वार पहुँचते हैं तब होता है आप लोग जब कैलाश मानसरोवर की यात्रा में जायेंगे तब आप को कैलाश पर्वत के दक्षिण मुख पर एक लाइन दिखाई देती है इस लाइन के सीधे हाथ पर भगवन शिव की तस्वीर देखी जा सकती है और लेफ्ट हाथ पर माता पारवती की तस्वीर दिखाई देती है |
कैलाश पर्वत के पश्चिम मुख की पूरी जानकारी
कैलाश पर्वत के पश्चिम मुख के दर्शन कैलाश पर्वत की पैदल परिक्रमा के दौरान होता है जब यात्री यमद्वार से पहले दिन की
पैदल कैलाश की परिक्रमा चालू करते है और यमद्वार से 3 से 4 किलोमीटर पैदल चलते है तब कैलाश पर्वत के पश्चिम मुख का दर्शन होते है और यहाँ यात्री एक घंटे या आधे घंटे बैठ के भगवन शिव की आराधना करते है और यहाँ पर यात्रिओ के लिए चाय पानी की विबास्ता होती है और कई बार कुछ यात्री घोडा नहीं लाते है उनको कई बार यहाँ से घोडा मिल जाता है और सभी यात्री कैलाश के पश्चिम मुख के दर्शन करके आगे की कैलाश पर्वत के उत्तर मुख की परिक्रमा चालू रखते है |
कैलाश पर्वत के उत्तर मुख की पूरी जानकारी
कैलाश पर्वत का उत्तर मुख इतना मनमोहक होता है की लोग उसको घंटो निहारते रहते है कैलाश पर्वत के उत्तर मुख का दर्शन लोगो को सबसे पहले डिरापुक से होता है जो की यात्रा का सबसे पहला पड़ाव है डिरापुक में लगभग सभी गेस्टहॉउस ऐसे है जहाँ से आपको सीधे कैलाश पर्वत के उत्तर मुख के दर्शन होते है डिरापुक में कुछ टूर कंपनी अपने किचन टेंट लगाती है जिसमें लोगो को गरमा गरम खाना परोसा जाता है और लोग खा ते हुए कैलाश पर्वत के उत्तर मुख को निहारते रहते है यह एक सुखद अनुभव देता है कैलाश पर्वत का उत्तर मुख ही गोल्डन होता है इसी को गोल्डन कैलाश बोलते हैं इस गोल्डन फेस का दर्शन लोगो को सुबह होता है जब सूरज की पहली किरण कैलाश पर्वत पर पड़ती है तो यह पूरा सुनहरा हो जाता है इसी को लोग गोल्डन फेस कहते हैं कैलाश पर्वत के इसी उत्तर मुख पर भगवन शिव की छवि दिखाई देती है और इसको कई हिंदी टीवी चैनल्स ने दिखाया है कैलाश मानसरोवर की यात्रा में सभी ने चरण स्पर्श बारे में सुना होगा कैलाश पर्वत के उत्तर मुख के निचे चूने को चरण स्पर्श बोलते है वहीं कई लोग कैलाश पर्वत के उत्तर मुख को छूने को टच कैलाश भी बोलते हैं |
कैलाश पर्वत के पूर्व मुख की पूरी जानकारी
कैलाश पर्वत के पूर्व मुख का दर्शन लोगों को कैलाश पर्वत की इनर कोरा (परिक्रमा) के दौरान होता है जैसे ही हम डिरापुक से कैलाश पर्वत के उत्तर मुख के दर्शन करके दूसरे दिन की यात्रा डोलमा ला पास के लिए निकलते हैं लेकिन हम डोलमाला पास पूरा क्रॉस नहीं करते है डोलमा ला पास के बिच में से एक रास्ता इनर कोरा के लिए जाता है जिसमे हमें सब से पहले कुबेर कुण्ड का दर्शन होता है और उसके बाद पूर्व मुख का दर्शन होता है कैलाश पर्वत के पूर्व मुख के दर्शन करने के लिए लगभग 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलना होता है इस रस्ते में यात्रिओ को घोड़े नहीं मिलते है क्यूंकि इस रास्ते में घोड़े नहीं चल सकते है ये रास्ता काफी शकरा और पहाड़ी बाला कठिन होता है इस रस्ते में काफी एक्सपीरियंस शेरपा स्टाफ टीम की जरुरत पड़ती है जो कि माउंटेन क्लाइम्बिंग की नॉलेज रखते हो इसीलिए इनर कोरा को कैलाश पर्वत की सबसे कठिन यात्रा मानी जाती है इनर कोर यात्रा में और भी कई जगह आती है जैसे कि सप्त ऋषि गुफा के दर्शन करना, नन्दि पर्वत की परिक्रमा करना पर ये दोनों यात्रा दारचेन सिटी से चालू होती है और दर्चें सिटी में ही ख़त्म होती है |
Travel Dukaan – Managed by Sarva Travels
We are a leading Kailash Yatra tour an Adi Kaliash tour operator in Ahmedabad. We offering Spiritual Tour Packages, Domestic Tour Packages and International Tour Packages at the best prices.
With over 15 years of experience in the travel industry, Narendra Rathore is the proud owner of Travel Dukaan, a premier travel agency based in Gota, Ahmedabad. As a tour operator, Narendra’s expertise and passion for travel have guided countless clients to unforgettable destinations. His deep knowledge of the industry and commitment to exceptional service make him a trusted resource for travel enthusiasts seeking their next adventure.